उप्र में दो आईएएस और पांच पीसीएस के तबादले

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लगातार आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को दो आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

तबादलों के क्रम में 2020 बैच की आईएएस निधि बंसल को सीतापुर का नया सीडीओ बनाया गया है। इससे पहले वे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। अभिषेक गोयल को वीसी वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया है।

यूपी में पीसीएस अफसरों का स्थानांतरण

आईएएस अफसरों के बाद छह पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए है। पीसीएस रामशंकर प्रथम को अलीगढ़ के नये सिटी मजिस्ट्रेट बनाये गये है। तबादले से पहले वे ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण थे।

श्याम कुमार को वाराणसी से गोंडा, रश्मि कुमारी को बरेली को मुरादाबाद भेजा गया है। इसी तरह आशाराम वर्मा को रायबरेली से एसडीएम मीरजापुर और सचिन राजपूत पीलीभीत को मुरादाबाद में नवीन तैनाती मिली है।

शासन ने गुरुवार की आधी रात को उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

दीपक/मोहित

error: Content is protected !!