Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश उप्र में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला

 उप्र में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ (हि.स.)। राज्य सरकार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों को तबादले किए हैं। काफी समय से प्रतीक्षारत सूची रही जसबीर कौर को अपर आयुक्त झांसी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अनिल कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। इसी तरह विजय कुमार को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बने, उमाकांत त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बांदा से अपर आयुक्त झांसी मंडल, जसबीर कौर प्रतीक्षारत से अपर आयुक्त मेरठ मंडल, रवि रंजन को विशेष सचिव कृषि से विशेष सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी तरह आईएएस पवन मीना को सहारनपुर का सीडीओ बनाया गया है। आईएएस सुमित राजेश को लखीमपुर खीरी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इसके पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग को ग्रेटर नोएडा का एसीईओ बनाया गया था।

दीपक/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular