उप्र में एक आईएएस और 08 पीसीएस के हुए तबादले, विशाल सिंह अयोध्या के बने नगर आयुक्त

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में एक आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसमें पीसीएस विशाल सिंह को अयोध्या वीसी और नगर आयुक्त बनाया गया है। 

 बता दें कि आईएएस नीरज शुक्ला को वीसी और नगर आयुक्त अयोध्या से हटाकर अपर आवास आयुक्त लखनऊ बनाया गया। पीसीएस सुनील वर्मा को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण और सीईओ काशी विश्वनाथ मंदिर बनाया गया है।
 वही पीसीएस हरिकेश चौरसिया को एडिशनल एसीईओ गोरखपुर प्राधिकरण बनाया गया। पीसीएस मदन सिंह गर्दियाल को एडीएम मेरठ बनाया गया। पीसीएस कमलेश चंद एडीएम एलए ग़ाज़ियाबाद बनाया गया। पीसीएस शिव प्रताप शुक्ला को ग्रेटर नॉएडा का ओएसडी, पीसीएस विपिन कुमार को सीटी मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद और पीसीएस सुनील कुमार सिंह सदस्य वक़्फ़ न्यायाधिकरण बनाया ग़या हैं। 

error: Content is protected !!