उप्र में अब किसी भी विकास योजनाओं में जाति एवं मजहब नहीं पूछा जाता : योगी आदित्यनाथ
बिना भेदभाव के गरीब कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया : योगी आदित्यनाथ
-संतकबीरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की चुनावी सभा
संतकबीरनगर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की डबल इंजन की सरकार ने संतकबीर नगर के समाज में समता, सद्भावना की मूल्यों की स्थापना के लिए बड़े कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया है। इसी का नतीजा है कि आज मगहर स्वर्ग जैसा लगने लगा है। यहां संस्कृति के उत्थान के साथ-साथ चारों तरफ विकास के कई काम हुए हैं। केंद्र और यूपी सरकार की एक जैसी स्पीड है, इसलिए हम लगातार विकास की योजनाओं को चला रहे हैं।
यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। वह संतकबीरनगर में बुधवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने बिना भेदभाव के गरीब कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम किया है। किसी भी विकास योजना में किसी का मजहब नहीं पूछा गया। यही कारण है कि आज हर मजहब खुशहाल है। सबका विकास हो रहा है। मगहर क्षेत्र में भी एक तरफ जहां उद्योग धंधे चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खेल मैदान बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले चीनी मिलें बंद हो गयी थीं। किसान गन्ना की बुआई के बाद उसे बेचने के लिए परेशान हो जाता था। गन्ना बेचने के बाद भी उसे उसकी कीमत नहीं मिल पाती थी। डबल इंजन की सरकार आते ही चीनी मिलें चालू कराई गयीं। आज गन्ना बेचने के साथ ही किसानों को मूल्य मिलना शुरू हो जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मगहर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने विकास की रफ्तार बढ़ा दी। आज हर क्षेत्र में यहां काम चल रहा है। यही कारण है कि हर तरफ लोगों में खुशहाली देखने को मिल रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चतुर्दिक देखने को मिल रहा है। युवाओं के लिए खेलने के मैदान बन रहे हैं। स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। गरीब कल्याण योजनाओं के तहत दो करोड़ गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराये गये। इसी तरह गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि चतुर्दिक विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है, आने वाले समय भाजपा के उम्मीदवार को अपना मत देकर भारी मतों से विजयी बनायें।
उपेन्द्र/राजेश तिवारी