उप्र में अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

लखनऊ (हि.स)। लोकसभा चुनाव के मदृेनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में 16 मार्च से 13 मई तक पुलिस ने अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये। 4736 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को यह बताया कि 13 मई को पुलिस ने अपराधिक व्यक्तियों के 20 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 15835 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 58 शस्त्र, 55 कारतूस व 09 बम बरामद कर सीज किए गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 67 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और एक केन्द्र को सीज किया।

उन्होंने बताया कि शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,27,396 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 9393 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9487 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 539 बम बरामद कर सीज किया गया। अवैध शस्त्र बनाने वाले 4329 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 179 केन्द्रों को सीज किया गया।

दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!