उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर अब तक 3.35 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. 2021-23 के लिए आॅनलाइन आवेदन 18 फरवरी से प्रारम्भ हो चुके हैं एवं बिना विलम्ब शुल्क फार्म भरने की अन्तिम तिथि 15 मार्च है। अभी तक 3,35,543 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है। अनेक अभ्यर्थियों द्वारा अपने प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन किया गया है। इनमें कई प्रश्न बारम्बार पूछे गये हैं। अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने कुछ प्रश्नों के उत्तर भी वेबसाइट पर जारी कर दिये गये हैं।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यद्यपि समस्त सम्बन्धित सूचनायें वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण पुस्तिका एवं दिशानिर्देश में उपलब्ध हैं। उसके बावजूद अभ्यर्थियों के हित में विश्वविद्यालय द्वारा ‘पुनरावृत्त पूछे गये प्रश्नों’ की उत्तर सहित एक सूची तैयार की गयी है। अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान समस्या आने पर पुनरावृत्त पूछे गये प्रश्नों की सूची को पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा 04 फील्ड – लिंग, परीक्षा केन्द्र, विषय वर्ग एवं भारांक में संशोधन किया जा सकेगा। सभी आवेदक इस सम्बन्ध में अन्य सूचनाओं एवं अपडेट्स के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जे.ई.ई. बी.एड. डैशबोर्ड को देखते रहें। 

error: Content is protected !!