उप्र: पीसीएस 2018 का परिणाम घोषित

प्रयागराज। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2018 परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग के सूचना पट्ट पर तथा वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा का परिणाम 23 जून 2020 को घोषित किया गया था। परीक्षा परिणाम के आधार पर साक्षात्कार हेतु 2669 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। जिनका साक्षात्कार आयोग द्वारा 15 जुलाई से 25 अगस्त 2020 तक किया गया था। इसमें 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 
 उन्होंने बताया है कि परीक्षा में सम्मिलित कुल 42 प्रकार के पदों हेतु उपलब्ध 988 रिक्तियों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है तथा सूचना अधिकारी की 12 रिक्तियां सुयोग्य अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अनभरी रह गयी है। जिन्हें अग्रेनीत किया गया है। 
सचिव ने बताया है कि परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के सम्मुख प्रोविजनल अंकित है, वे निर्धारित समय पर वांछित अभिलेख अवश्य प्रस्तुत कर दें। अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जायेगा। चयन परिणाम उप्र राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में योजित विशेष अपील 475/2019 में न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय में याचिका 6939/2020 प्रशान्त सिंह बनाम उप्र राज्य व एक अन्य में भी पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। 

error: Content is protected !!