Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउप्र परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

उप्र परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सोमवार को लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्रदेश में प्रति वर्ष हजारों लोग मौत के मुंह में जाते हैं। इसलिए प्रयास करना है कि सड़क दुर्घटनाएं कम हों।

परिवहन राज्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष चार बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों में पारंगत करने के साथ सड़क पर सुरक्षा के उपाय की जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में चार करोड़ से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। इन सभी पर बराबर नजर रखना काफी बड़ी बात हैं। इसके लिए परिवहन विभाग बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि आज से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) का टेस्ट होगा। परिवहन विभाग का यह बेहद शानदार प्रयास है कि बिना आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय आए ही लोगों को डीएल मिल जाए।

परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अभी भी लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक नहीं हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रदेश में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ अब हेलमेट भी दिया जाएगा। इससे लोगों की हेलमेट न लगाने की आदत छूट जाएगी। वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने से दुर्घटना के समय सिर में गम्भीर चोट नहीं लगेगी।

उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ हो गया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह अब 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा। परिवहन विभाग इस सप्ताह में अपने कार्य योजना को विस्तृत रूप देने के साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में भी मंथन करेगा।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular