उप्र: नए कलेवर और नई ताकत के साथ दिखेगी एसटीएफ
– योगी सरकार ने एसटीएफ को और मजबूत बनाने के लिए स्वीकृत की 2046.29 लाख की धनराशि
– यूपीएसटीएफ की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली यूनिट को जल्द मिलेगा अपना कार्यालय
लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) जल्द ही अपने नए कलेवर और नई ताकत के साथ दिखेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल में ही यूपीएसटीएफ को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने एसटीएफ द्वारा प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों, अवैध नशे के साैदागरों, अवैध हथियार तस्करों, परीक्षा माफिया और फर्जी शिक्षकों समेत आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की थी।
इस दौरान उन्होंने यूपीएसटीएफ की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली यूनिट के खुद के भवन के लिए जमीन और उसके निर्माण कार्य के लिए भारी भरकम बजट को हरी झंडी दी थी। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। नाेएडा यूनिट के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए ट्रांजिट हॉस्टल के लिए धनराशि भी जारी कर दी गयी है। शासन ने सभी यूनिट के लिए कुल 2046.29 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
-आगरा यूनिट को भवन के लिए मिले 284.22 लाख रुपये
यूपी एसटीएफ की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि यूपी एसटीएफ की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली यूनिट पुलिस लाइन से संचालित हो रही है। इससे काम करने में परेशानी हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने सभी यूनिट के खुद के भवन के लिए धनराशि जारी करने के निर्देश दिये थे।
इस पर शासन ने यूपी एसटीएफ को भूमि के साथ निर्माण कार्य के लिए भारी भरकम बजट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार बजट जारी होते ही भूमि को चिह्नित करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। एसटीएफ की आगरा यूनिट के लिए 284.22 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसमें से पहली किश्त यानी आधी धनराशि 1,42,11,000 रुपये जारी कर दिये गये।
आगरा यूनिट के लिए भूमि को चिह्नित करने के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी तरह गोरखपुर यूनिट के लिए 253.62 लाख, प्रयागराज यूनिट के लिए 258.86 लाख, बरेली यूनिट के लिए 228.22 लाख की पहली किश्त यानी की आधी धनराशि जारी की दी गयी। वहीं, धनराशि जारी होते ही भूमि चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा नोएडा यूनिट का विस्तार करते हुए ट्रांजिट हास्टल की भूमि के लिए 962.193 लाख की धनराशि जारी कर दी गयी। इसी क्रम में अयोध्या यूनिट के लिए भूमि की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।
-23 और पदों पर होगी भर्ती
योगी सरकार ने अति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट के गठन को हरी झंडी दी थी, जिसके बाद शासन स्तर पर 13 पदों के सृजन का शासनादेश जारी कर दिया गया था। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इन पदों में एक पुलिस उपाधीक्षक, एक निरीक्षक, चार उप निरीक्षक, चार कम्प्यूटर ऑपरेटर और तीन चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं। वहीं 23 अन्य पदों के सृजन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। शासनादेश जारी होते ही चार मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी और तीन आरक्षी चालक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 59.18 लाख रुपये नये वाहनों की खरीद के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
दीपक/विद्याकांत