उप्र: चिड़ियाघर में शेर ले रहा कूलर का मजा, पक्षियों को स्प्रिंकलर से मिल रही राहत

कानपुर (हि.स.)। बढ़ रही गर्मी काे देखते हुए कानपुर प्राणि उद्यान में पशु-पक्षियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है। पशुओं के बाड़ों में चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा उन्हें गर्मी से राहत देने के लिए उनके बाड़ों और पिंजरों में कूलर व ठंडा वातावरण बनाए रखने के लिए स्प्रिंकलर (पानी की फुहार) लगाए गए हैं।

कानपुर प्राणि उद्यान के जनसम्पर्क अधिकारी विश्व जीत सिंह तोमर ने बताया कि इन दिन काफी गर्मी पड़ रही है। पारा लगातार बढ़ रहा और गर्म हवाओं यानी लू का प्रभाव भी देखा जा रहा है। इस बार प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा शेरों व पक्षियों के बाड़े के बाहर कूलर व स्प्रिंकलर लगाकर गर्मी से निजात दिलाने का प्रयास किया है। बाड़ों में मौसम के अनुकूल व्यवस्था करने से जानवरों में किसी भी प्रकार से कोई समस्या नहीं होती है और चुस्त-दुरुस्त रहते हैं। उनकी देखरेख में डॉक्टरों की टीम भी लगी हुई है। सभी पशु व पक्षियों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ कर्मी बराबर नजर बनाए हुए हैं। उनमें पानी की कमी व किसी प्रकार की बीमारी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके साथ ही उनके खानपान में वातावरण के अनुकूल सामग्रियों को शामिल किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी ने यह भी बताया कि इन दिनों लगातार गर्मी का प्रकोप जारी जिसके लिए हम प्राणि उद्यान में घूमने आने वाले परिवार का भी ध्यान रख रहे हैं। यहां पर काफी बड़ा इलाका है और अलग-अलग जगहों पर जानवरों के बाड़े हैं, इसको देखते हुए प्राणि प्रेमियों के लिए भी पेयजल, टीन शेड आदि की जगह-जगह व्यवस्थाएं की गई है।

हिमांशु/मोहित/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!