Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउप्र के बांदा में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोगों की...

उप्र के बांदा में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोगों की मौत

बांदा (हि.स.)। जनपद में ओरन चौकी से दो किलोमीटर दूर मंगलवार दोपहर एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोगों की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव शुरू किया।  

पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि कमासिन थाना क्षेत्र स्थित दलपुरवा से ​दहिनवार कार्यक्रम से लौट रहा सवारियों से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली ओरन चौकी के पास बेकाबू होकर पलट गया। इसके नीचे दबकर आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर​ निकाला व शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular