उप्र के निदेशक सूचना शिशिर की फेक फेसबुक से भेजी जा रही फ्रेंड रिक्वेस्ट, साइबर सेल में शिकायत

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग शिशिर की शरारती तत्वों ने फेक फेसबुक आईडी बनाई है। इसकी जानकारी होने पर निदेशक सूचना ने साइबर सेल में शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर शिशिर सिंह निदेशक के तौर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तैनात है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया के साइड फेसबुक पर उनके नाम की फेक प्रोफाइल आईडी बनाई गई है। अब उनके जानकारों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि उनकी फ़ेक आईडी से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को ना स्वीकार करें।

दीपक/राजेश

error: Content is protected !!