उप्र के डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किया तंज
लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की तैनाती को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि उप्र के डीजीपी 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं। इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी या कह देगी, इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला। ऐसे लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं।
मोहित /दीपक/बृजनंदन