Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउप्र : केन्द्र ने दिए एयर इंडिया को कुशीनगर से उड़ान के...

उप्र : केन्द्र ने दिए एयर इंडिया को कुशीनगर से उड़ान के निर्देश


-सांसद विजय दुबे ने नागर विमानन मंत्री से की मुलाकात 

कुशीनगर (हि.स.)। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कुशीनगर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने के लिए एयर इंडिया के अधिकारियों को निर्देशित किया है। अंतर-राष्ट्रीय उड़ानें बन्द होने के कारण फिलहाल घरेलू सेवा शुरू करने करने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। मार्च अंत तक उड़ान की कोशिश की जा रही है। रेलवे को लेकर भी कार्रवाई चल रही है। मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता हुई है। 
  सांसद ने बुधवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में हुई मुलाकात का उल्लेख करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी एयरपोर्ट का कार्य युद्धस्तर पर हुआ। बावजूद इसके विरोधी मानसिकता के लोग जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।
  उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े कुछ इश्यू हैं, जिसे प्रदेश सरकार को पूरा करना है। अंतर-राष्ट्रीय उड़ान के लिए यह सुरक्षा मानक पूरा करना जरूरी है। जिला प्रशासन इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजेगा, जिसके बाद यह कमी भी दूर हो जायेगी और अंतर-राष्ट्रीय उड़ान भी होने लगेगी। उन्होंने ने कहा सरकार कुशीनगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गोरखपुर बड़ा भाई व कुशीनगर छोटा भाई सरीखा विकास हो रहा है। एयरपोर्ट,मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, लम्बी दूरी की सड़के इसका उदाहरण है। इस दौरान भाजपा नेता अमित पांडेय, सुमित त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश चमन, ओमप्रकाश वर्मा, चंदन राजभर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular