लखनऊ (हि.स.)। राज्य सरकार ने शनिवार को कई पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें दो पीसीएस अफसर केशव कुमार और अम्बरीष श्रीवास्तव निर्वाचन संयुक्त निर्वाचन अधिकारी के पद पर भेजा गया है।
लखनऊ के एडीएम ट्रांस गोमतीनगर विश्व भूषण मिश्रा को एडीएम प्रशासन, नागरिक उड्डयन निदेशालय बनाया गया है। उनकी जगह पर हिमांशु कुमार गुप्ता को एडीएम ट्रांस गोमतीनगर जिम्मेदारी दी गई है। राजीव पाण्डेय को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, प्रदीप वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ बने, अमित कुमार अपर नगर आयुक्त लखनऊ, अमित कुमार एडीएम ई रायबरेली, पंकज कुमार वर्मा एडीएम एफआआर महराजगंज, प्रदीप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट बलिया,विनीत सिंह एडीएम गोरखपुर सिटी,नागेन्द्र सिंह एडीएम एफआर देवरिया, शैलेन्द्र सिंह ओएसडी यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी, विपिन कुमार को एडीएम सिटी गाजियाबाद तथा ओएसडी ग्रेटर नोएडा ,अविनाश त्रिपाठी को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बनाया गया है। अमित भट को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, तथा राम भरत तिवारी को एडीएम एफआर सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है। इनके अलावा सतेन्द्र कुमार सिंह को एडीएम एलए कानपुर नगर, राकेश सिंह एडीएम एफआर सोनभद्र बनाया गया है।
