Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउप्र : एटीएस ने उन्नाव से एक संदिग्ध को उठाया

उप्र : एटीएस ने उन्नाव से एक संदिग्ध को उठाया

उन्नाव (हि.स.)। एन्टी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) टीम ने बीती रात एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गयी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास स्थित एक मदरसे के पास से लखनऊ एटीएस की टीमों ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दो गाड़ियों में करीब 14 लोग सवार थे। जिस युवक को उठाया गया है उसका नाम सर्वेंद्र दीक्षित बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस के अधिकारी की ओर से इसको लेकर कोई भी बयान नहीं आया है।

वहीं, युवक की भाभी रेखा दिक्षित ने बताया कि देर रात को जब हम लोग खाना-पीना खाने के बाद कमरे में सोने जा रहे थे। इसी दौरान घर की दीवार फांदकर घूसे सदी वर्दी में कुछ लोग उनके देवर को उठाकर अपने साथ ले गये हैं। कहा कि आज तक उनके परिवार का कोई भी सदस्य थाने नहीं गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular