उप्र : एक जनवरी से लेकर अगस्त तक महिला संबंधी 2.58 लाख शिकायतों का हुआ निस्तारण
लखनऊ(हि.स.)। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने उत्तर प्रदेश में इस वर्ष एक जनवरी से 31 अगस्त तक महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित 2,58,079 शिकायतों का निस्तारण कराया है।
प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) पर एक जनवरी से 31 अगस्त तक कुल 2,71,793 शिकायतें मिली। इनमें से 89,844 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं, जिनमें से 2,58,079 शिकायतों का निस्तारण कराया जा चुका है। अवशेष शिकायतों का भी निस्तारण प्राथमिकता से कराने के कड़े निर्देश दिये हैं।1,81,949 शिकायतें अन्य प्रकरणों से संबंधित होने के कारण इन्हें जनपदीय पुलिस, जीआरपी तथा यूपी 112 को अंतरित कराया गया है।
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अपर पुलिस महानिदेशक बीपी जोगदण्ड ने बताया कि साइबर उत्पीड़न से सम्बन्धित माह अगस्त तक कुल 38195 शिकायते दर्ज हुई है, जिसमे से 33056 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि एक जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक कुल 6307 शिकायतों में एफएफआर काउन्सलिंग कर पीड़िताओं को राहत पहुंचायी गई है। इसके अलावा इस वर्ष एक जनवरी से अगस्त माह तक 3292 शिकायतों में एफएफआर काउन्सलिंग की गयी। साथ ही साइबर उत्पीड़न से सम्बन्धित 33056 शिकायतों का निस्तारण भी किया जा चुका है।
दीपक/पदुम नारायण