प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने बुधवार की सायं सहायक निदेशक के दो पदों एवं रीडर जराहत के एक पद का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग के उप सचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया है कि आयोग द्वारा संस्कृति निदेशालय, उप्र के अंतर्गत सहायक निदेशक के दो पदों के लिए 17 जनवरी, 2022 को साक्षात्कार लिया गया। जिसके आधार पर आयोग ने योगेश विक्रम एवं राजेश अहिरवार को उपयुक्त पाते हुए नियुक्ति के लिए संस्तुत किया गया है।
इसी क्रम में आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे के अनुसार प्रदेश के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों के लिए आयोग द्वारा विज्ञापित रीडर-जराहत के एक पद के लिए 18 जनवरी, 2022 को साक्षात्कार किया गया। जिसमें पांच अभ्यर्थी उपस्थित हुए। रख्शिन्दा बेग को नियुक्ति के लिए संस्तुत किया गया है।
विद्या कान्त
