उप्र: आम आदमी पार्टी का पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान, 400 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के विकास मॉडल पर लड़ेंगे चुनाव : संजय सिंह

संजय सिंह

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) ने पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अन्य उम्मीदवारों के नामों के साथ जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी। हम ये पंचायत चुनाव अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर लड़ेंगे। उनके दिल्ली के विकास मॉडल की चर्चा आज पूरे देश में है। यह धरातल पर बदलाव की अवधारणा है और वह इस जिला पंचायत के जरिए संभव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास कार्यों के जरिए जो बड़ा परिवर्तन लोग देखते हैं, वह हम इस जिला पंचायत के जरिए जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास करेंगे। 
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पंचायत चुनाव हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा पंचायत चुनाव है। जब हम ग्राम स्वराज की बात करते हैं, तो सबसे पहले उसमें पंचायतें आती हैं। ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य के लिए जो योजनाएं आती हैं, उसको अगर सही रूप से जमीन पर उतारा जाए तो उत्तर प्रदेश का कायाकल्प सही मायने में हो सकता है। 
उन्होंने कहा कि लेकिन, पंचायत की योजनाओं का किस तरह से दुरुपयोग होता है, किस तरह से इसमें बंदरबांट होती है, यह बताने की जरूरत नहीं है। किसी भी गांव में चले जाइए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी और इसलिए पिछले आठ महीनों से लगातार मेहनत करके एक-एक जिले में जाकर हमारे पदाधिकारियों, नेताओं कार्यकर्ताओं ने अच्छे और ईमानदार उम्मीदवारों का चयन किया। 
पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी जिला पंचायत के चुनाव में भागीदारी करेगी। आज उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत के चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी पहली सूची जारी की जा रही है।आज जो 400 उम्मीदवार हमारी सूची में हैं, वे सारे के सारे मजबूत उम्मीदवार हैं, जो एक लम्बी प्रक्रिया से गुजर कर आये हैं, यह हमारी प्राथमिकता होगी कि इनको जिताने का प्रयास पार्टी का हर एक कार्यकर्ता करे।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को विधानसभा टिकट देने पर विचारसंजय सिंह ने कहा कि सूची में सभी वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। पार्टी पंचायत चुनाव में न किसी दल से गठबंधन करेगी और ना ही किसी दल के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। हमारी प्राथमिकता है कि जो लोग इस जिला पंचायत के चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस देंगे, अच्छे तरीके से जमीन पर काम करके दिखाएंगे तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए भी विचार करेगा। इसलिए भी जिला पंचायत का यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।
भाजपा हार के डर से नहीं दे रही पार्टी सिंबलसंजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर होना चाहिए था और हमने इस बात का स्वागत भी किया था, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी इस बात से मुकर गई उनको डर है कि पंचायत चुनाव में अगर वह उतरती है तो किसान आन्दोलन के कारण वह बुरी तरीके से पराजय पाएगी।

error: Content is protected !!