Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउप्र : अब लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यालय एक ही रंग...

उप्र : अब लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यालय एक ही रंग में आएंगे नजर

-सड़क-पुल निर्माण से पूर्व और बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर की जाए पोस्ट:केशव मौर्य

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश में लोक निर्माण के सभी भवन अब एक ही रंग के नजर आएंगे, जिससे दूर से ही पता चले की यह पीडब्ल्यूडी का भवन है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि हर हाल में प्रदेश में लोक निर्माण के सभी भवन एक ही रंग के पेन्ट कराये जाएं। इससे लोगों को विभाग की बिल्डिंग समझने में सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो धनराशि पूर्व में जारी की गयी है, उसके उपयोगिता प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द मंगाए जाएं, इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को माफ नहीं किया जायेगा। 
श्री मौर्य ने विभाग को आवंटित बजट व उसके सापेक्ष विभिन्न मदों में व्यय की गयी धनराशि की जानकारी हासिल करते हुये कहा कि आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कार्यों को समय से पूरा करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। किसी भी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की हीलाहवाली किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिये। 
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने निर्देश दिये कि सड़क का अनुरक्षण व निर्माण करते समय उसकी पूर्व स्थिति के फोटोग्राफ और निर्माण होने के उपरान्त के फोटोग्राफ्स एक साथ सोशल मीडिया पर वस्तुस्थिति को दर्शाते हुये पोस्ट करने के लिए भेजे जाएं, इसी तरह सेतु निगम भी पुल-पुलियों के फोटोग्राफ्स पोस्ट करें। 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेघावी छात्रों के नाम से बनायी गयी सड़कों का निरीक्षण पुनः करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों व पुलों के मामले में किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं होने दिया जायेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular