उपेन्द्र महाराज रामलला को अर्पण करेंगे चांदी का चंवर
लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने रामभक्त सहायता केन्द्र पर रविवार को ग्वालियर के लश्कर से उपेन्द्र जी महाराज पहुंचे। अयोध्या जाने के लिए ट्रेन से चले उपेन्द्र जी महाराज को ट्रेन रुट डायवर्जन के कारण चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ा। महाराज अपने साथ चांदी से बने चंवर को लेकर चले हैं, जिसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अर्पण करने की इच्छा रखकर अयोध्या को रवाना हुए हैं।
ग्वालियर के लश्कर के उपेन्द्र जी महाराज ने कहा कि पूर्णत: चांदी से बने चंवर को अर्पण करने के लिए वह अयोध्या जा रहे हैं। जिसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपेंगे। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्रीराम के दर्शन पूजन करके ही वह अपने घर को लौटेंगे।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जहां रामकाज है, वहां राम विद्यमान हैं। श्रीराम के दर्शन पूजन के लिए अब मंदिर बन गया है। 23 जनवरी से श्रद्धालु अपने प्रभु श्रीराम के दर्शन को अयोध्या अवश्य ही जायें। राम नाम की माला का जाप करें, जिससे अलौकिक शक्ति मिलती है। राम का नाम अपने आप में एक शक्ति है। जिसके जपने मात्र से ही बिगड़े काम भी बन जाते हैं।
शरद/राजेश