उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के पुत्र के नाम पर प्रभारी मंत्री पर बनाया था दबाव
– एक कथित पत्रकार सहित 3 को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने उठाया
एटा। जनपद के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवदेव मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य के नाम से फोन कर स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के लिए दबाव बनानेवाले कथित पत्रकार सहित 3 को लखनऊ क्राइम ब्रांच पकड़कर अपने साथ ले गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि, कथित पत्रकार राजेश गुप्ता ने बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग में ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी के पद के लिए स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा स्वास्थ्यकर्मी सुशील कुमार की नियुक्ति करने के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग के पास प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवदेव मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य के नाम से फोन कर दबाव बनाने का प्रयास किया। फोन की भाषा से जब अतुल गर्ग को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी जांच कराई। साथ ही मामले की लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच कर रही लखनऊ की क्राइमब्रांच की टीम ने मोबाइल धारक की पहचान की तो एटा के राजेश गुप्ता, राहुल कुमार व सुशील कुमार के नाम सामने आये। एसएसपी सुनील कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ से आई क्राइमब्रांच की टीम उक्त तीनों आरोपितों को पकड़कर ले गयी है।