उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की झांसी में चुनावी सभा, तैयारियां पूरी

– गौड़ बाबा मंदिर मैदान में जन सभा को सम्बोधित करेंगे उपमुख्यमंत्री

– हाईटेंशन लाइन के कारण नगरा हाट मैदान में होने वाली सभा का बदला गया स्थल

झांसी (हि.स.)। निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के मतदान के समय नजदीक आने के साथ ही स्टार प्रचारकों के आवागमन तेज हो गया है। सोमवार 24 अप्रैल को झांसी की धरती पर चुनाव का रुख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर मोड़ने के लिए आ रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सभा स्थल बदल दिया गया है। अब नगरा हाट के मैदान की जगह गौड़ बाबा मंदिर मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय लखनऊ से आई सुरक्षा टीम के द्वारा लिया गया है। उपमुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे।

निकाय चुनाव में जीत के मंत्र के साथ उतरी भाजपा को बेहतर मतों से विजय दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके चलते खाती बाबा स्थित गौड़ बाबा मंदिर के पास खाली मैदान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक सभा सोमवार (आज) कराए जाने की तैयारी की गई है।

रण में उतरेंगे स्टार प्रचारक

नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम फहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी रणनीति बनाई है। संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर मैदान में उतार दिया गया है। अब चुनावी हवा बनाने के लिए स्टार प्रचारकों को रण में उतारा गया है। भाजपा मीडिया प्रभारी की मानें तो सोमवार को करीब 11 बजकर 15 मिनट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सभा स्थल पहुंचेंगे और करीब 45 मिनट तक सभा को संबोधित करने के बाद करीब 12 बजे लखनऊ के लिए वापस लौट जाएंगे।

लखनऊ की सुरक्षा टीम ने बदला सभा स्थल

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 24 अप्रैल को झांसी आना तय हुआ था। भाजपा ने नगरा हाट मैदान पर उनकी सभा कराने की तैयारी की थी। लेकिन सभा स्थल पर सुरक्षा संबंधी जायजा लेने लखनऊ से आए अधिकारियों की टीम ने मंच के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को देखते ही स्थान को खारिज कर दिया। इसके बाद आनन-फानन गौड़ बाबा मंदिर के पास खाली पड़े रेलवे के मैदान में सभा की तैयारियां शुरू कर दी गई। सभा स्थल पर पार्टी नेताओं ने तेजी से कार्य कराते हुए भव्य मंच और आने वाली जनता के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

महेश/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!