उपजाऊ जमीन बेचने को तैयार नहीं किसान, एकजुट होकर बनाई रणनीति

जालौन (हि.स.)। ग्राम कुसमिलिया में शुक्रवार को राधा कृष्ण मंदिर में किसानों की खुली मीटिंग में सैंकड़ों किसान एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी उपजाऊ भूमि को सरकार को न बेचने की रणनीति बनाई। साथ ही उन्होंने कहा कि भूमि से हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसलिए हम अपनी उपजाऊ भूमि किसी को नहीं बेचेंगे।

किसानों का कहना है जिस भूमि के अधिग्रहण की बात है, वह ज्यादात उपजाऊ हैं। जिसमें गेहूं व मटर आदि फसलें होती हैं। इस जमीन को कॉरिडोर में इतने कम सर्किल रेट में नहीं देंगे। हमारे पास सिर्फ जमीन ही है। इससे हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। हम तीन गांव डकोर, कुसमिलिया और टिमरों इतने कम दामों में अपनी जमीन नहीं देंगे। हम सरकार को बताना चाहते हैं कि हमारी जमीन बहुत उपजाऊ है। इसका सर्किल रेट कई वर्षों से बढ़ाया नहीं गया है। हम सभी किसान विकास कार्यों में बाधक नहीं हैं। हम सब किसान अपना वॉजिब सर्किल रेट पर अपनी जमीन दे सकते हैं। इस मीटिंग के दौरान लगभग डेढ़ सौ किसान एकत्रित हुए।

विशाल/दिलीप

error: Content is protected !!