उन्नाव: पटाखों से विस्फोट, भाई की मौत, बहन घायल

उन्नाव (हि.स.)। मौरावां थाना क्षेत्र के कुटीखेड़ा गांव के पास शनिवार की सुबह ब्रेकर पर बाइक उछलने पर पटाखों में विस्फोट हो गया। हादसे में भाई की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठी बहन जख्मी हो गई। 
भाई-बहन किसी गांव से पटाखे खरीदकर रायबरेली बेचने के लिए ले जा रहे थे। 
रायबरेली के थाना बछरावां के हरदोई या गांव के रहने वाले मुस्तकीम का बेटा मुस्लिम शनिवार सुबह बाइक पर अपनी बहन रोशनी के साथ पटाखे लेकर घर जा रहा था। उसने मौरावां से पटाखे खरीदे थे और झोला बाइक में रख लिया था। कुटीखेड़ा गांव के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक उछली जिससे पटाखों में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले मुस्लिम की मौत हो चुकी थी। 
 हादसे में उसकी बहन रोशनी के जख्मी होने पर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। सीओ पुरवा रमेश चन्द्र ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बिंदुवार घटना की जांचकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
बड़े पैमाने पर होता अवैध पटाखों का कारोबार 
बड़े पैमाने पर अवैध और खतरनाक पटाखों का कारोबार होता है। यहां से पटाखे आसपास के जिलों में सप्लाई किए जाते हैं। कुछ दिन पहले भी उन्नाव में एक घर में पटाखों में विस्फोट हुआ था, इसके बादबी पुलिस यह अवैध कारोबार नहीं रोक पाई। 

error: Content is protected !!