उन्नाव (हि.स.)। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती क्षेत्रों में पानी भर गया है। वहां के वाशिंदों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दू के निकट जलस्तर पहुंचने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। गंगा तटों का निरीक्षण करने के लिए विभिन्न अधिकारियों ने बीते दिनों दौरा किया। शुक्लागंज, परियर समेत बांगरमऊ और बीघापुर क्षेत्रो में गंगा किनारे बनाये गए मकानों को नोटिस देते हुए जलस्तर बढ़ने तक सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गयी। रविवार को भी एसडीएम, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार ने निरीक्षण कर निर्देश दिए। नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने शुक्लागंज स्थित गंगा के किनारे बने घरों और वार्डों का जायजा लिया। वहां की जनता से भी भेंट करते हुए मौजूद जिम्मेदारों को राहत सम्बन्धी कार्यों के निर्देश भी दिए। इससे पहले शनिवार को जिलाधिकारी ने भी निरीक्षण किया था।
