उधार सिगरेट-गुटखा न देने पर बौखलाए दबंग ने पेट्रोल छिड़ककर दुकानदार को आग लगाने का किया प्रयास

– सदर कोतवाली के पोस्ट ऑफिस के पास की घटना

चित्रकूट (हि.स.)। सदर कोतवाली अंतर्गत पुरानी बाजार पोस्ट ऑफिस के पास एक सिरफिरे युवक ने उधार सिगरेट और गुटखा न देने पर दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क दिया। माचिस से आग लगाते समय गुमटी वाले की मां और पड़ोसियों के पहुंच जाने पर जिन्दा जलाने में नाकाम रहा। दबंग पूरे परिवार को धमकी देकर भाग निगले। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में जिले की सदर कोतवाली कर्वी अंतर्गत पुरानी बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप सड़क के किनारे पान की गुमटी चलाने वाले आनंद (25) पुत्र अवनीश चौरसिया की दुकान पर पड़ोस के दबंग राजेश यादव ने उधार में सिगरेट और गुटखा मांगा। दुकानदार द्वारा उधार सामान देने से इंकार करने से बौखलाए युवक ने दुकानदार से गाली-गलौज किया।

इसके बाद बोतल में पेट्रोल लाकर गुमटी चलाने वाले आनंद के ऊपर छिड़क दिया। इसके बाद जैसे ही आग लगाने के लिए माचिस निकाला ऊपर से विवाद देख रही मां कल्पना चौरसिया और पड़ोसियों ने बचा लिया। इसके बाद दबंग राजेश यादव ने पूरे परिवार को जिन्दा फूंकने की धमकी देकर भाग खड़ा हुआ। दिन दहाड़े हुए इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई।

वहीं, पीड़ित दुकानदार की मां कल्पना चौरसिया की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह का कहना है पीड़ित पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।

रतन

error: Content is protected !!