उत्तर प्रदेश में नहीं कराया जा रहा विधान परिषद के उपसभापति का चुनाव – दीपक सिंह
लखनऊ (हि. स.)। विधान परिषद में कांग्रेस के नेता (एमएलसी) और विनियमन समीक्षा समिति के सभापति दीपक सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि कई वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जा रहा है लेकिन विधान परिषद के उपसभापति का चुनाव नहीं कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थापित नियमों और परम्पराओं के अनुसार दोनों सदनों में विपक्ष का उपसभापति और उपाध्यक्ष होता है, परंतु उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद परम्पराएं टूट गई हैं। उन्होंने कहा कि राजपाल से अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा की जाए। विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ ही विधान परिषद के उप सभापति के चुनाव भी कराए जाएं।