लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश जल निगम में कार्यरत कर्मचारियों के नियमित वेतन न मिलने की शिकायत दूर हुई नहीं कि पेंशन पाने वाले लोगों को भी तीन माह से पेंशन न मिलने की शिकायत सामने आ गई है। पेंशन न मिलने पर पूर्व कर्मचारी जल निगम मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
उप्र जल निगम के मुख्यालय में पेंशन कार्यालय में अपनी पेंशन के नियमित भुगतान के लिए पहुंचे एसएन कटियार ने सोमवार को बताया कि उन्हें और साथ में आये पेंशन धारकों को बीते तीन माह से पेंशन नहीं मिली है। इसका कारण उन्हें मालूम नहीं है और सही बात कोई बता भी नहीं रहा है।
उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में मार्च माह के बाद से पेंशन न मिलने से गृहकार्य प्रभावित हो रहे हैं। उप्र जल निगम में 15 सौ के करीब पेंशन धारक हैं, जो पेंशन न मिलने से प्रभावित हुए है। पेंशन धारकों में जो सिर्फ पेंशन पर ही निराश्रित है, वे बेहद परेशान हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभागीय मंत्री, प्रबंध निदेशक सहित प्रमुख लोगों से इस समस्या को लेकर पेंशन पाने वाले लोगों की ओर से कुछ लोगों ने पत्राचार किया है। पत्र के माध्यम से पेंशन धारकों ने उन तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है।
जल निगम के अधिकारियों की मानें तो वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद से थोड़ा उतार-चढ़ाव के कारण मानदेय, वेतन, पेंशन के भुगतान से संबंधित समस्या रहती है। जून माह के अंत तक इस समस्या का समाधान होना सम्भव हो सकता है। शासन स्तर पर वार्ता हो रही है।
शरद
