उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए 4000 से भी ज्यादा पदों पर निकलीं भर्तियां, तुरंत करें आवेदन

कोरोना काल में हर कोई सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है। आपको बता दें कि सरकारी नौकरी पाना बेहद आसान है। बस जरूरत है तो सही अवसर की। इसलिए आज amarujala.com आपको विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई नौकरियों के बारे में बताने जा रहा है।

डाक सेवक के पदों पर निकलीं भर्तियां
उत्तर प्रदेश सर्कल में 4000 से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां निकलीं हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। 23 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को जमा करना होगा इतना शुल्क
उत्तराखंड आयोग द्वारा निकाली गई रिक्तियों के लिए आवेदन करने हेतु एससी, एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपये, वहीं अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 300 रुपये बतौर आवेदन शुक्ल देना होगा।

चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया के जरिए चयनित आवेदकों को 27,000 रुपए से लेकर 69,000 रुपए तक का वेतन दिया जा सकता है। आवेदकों की आयु 27 वर्ष से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

यह है निर्धारित योग्यता
ड्राइवर और प्रवर्तन ड्राइवर के पदों पर आवेदन  के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास करना अनिवार्य है। वहीं डिस्पैच राइडर के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

error: Content is protected !!