उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार

नई दिल्ली (हि.स.)। सप्ताह के पहले दो कारोबारी दिन शानदार मजबूती दिखाने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज भी मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से दिन के पहले सत्र में बाजार कभी हरे तो कभी लाल निशान में कारोबार करता नजर आया। खरीद बिक्री के दबाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक फ्लैट होकर कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 197.12 अंक की मजबूती के साथ 59,942 अंत के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में लगभग 20 मिनट तक सेंसेक्स अपने ओपनिंग लेवल के आसपास बना रहा, लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का मामूली दबाव नजर आया। हालांकि खरीदारी के जोर के कारण सेंसेक्स वापस पुराने स्तर पर लौट गया, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 330.66 अंक की गिरावट के साथ 59,611.34 अंक के स्तर पर तक लुढ़क गया।

बाजार में आई इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) एक्टिव हो गए और उन्होंने आक्रामक तरीके से खरीदारी शुरू कर दी। जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में भी सुधार आने लगा। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली भी होती रही, लेकिन खरीदारी का जोर लगातार बना रहा। खरीदारी के इस सपोर्ट के कारण ही दोपहर 12 बजे सेंसेक्स लाल निशान से मुक्त होकर हरे निशान में 121.64 अंक की मजबूती के साथ 59,866.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 39.20 अंक की बढ़त के साथ 17,861.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही खरीदारी के बल पर निफ्टी ओपनिंग लेवल से 23.10 अंक की उछाल लेकर 17,884.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद निफ्टी में गिरावट की गति बनती दिखी। बीच में मामूली बढ़त हासिल करने के बाद 10 बजे के थोड़ी देर बाद निफ्टी बिकवाली के दबाव में आज के ओपनिंग लेवल से 83.85 अंक टूट कर 17,777.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की सक्रियता से निफ्टी में भी सुधार की स्थिति बनी और ये सूचकांक अगले आधे घंटे के कारोबार के बाद लाल निशान से निकलकर हरे निशान तक पहुंचने में सफल हो गया। शेयर बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का दौर भी चल रहा है। इसके बावजूद निफ्टी में अभी खरीदारी का जोर ज्यादा नजर आ रहा है। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 12 बजे निफ्टी 29.80 अंक की मजबूती के साथ 17,852.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में ओएनजीसी 3.48 फीसदी, यूपीएल 3.1 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 2.85 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.82 फीसदी और एचडीएफसी 1.63 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में अपना स्थान बना चुके हैं। वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.36 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.27 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.25 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1.22 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर्स की सूची में पहुंच चुके हैं।

error: Content is protected !!