Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरउतरौला बलरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में लगभग 60 आवेदन हुए हैं...

उतरौला बलरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में लगभग 60 आवेदन हुए हैं बुधवार को सुबह 11बजे उन सभी लोगों की आंख का ऑपरेशन किया

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में लगभग 60 आवेदन हुए हैं जिसमें कल बुधवार को सुबह 11बजे उन सभी लोगों की आंख का ऑपरेशन किया जाएगा। उतरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सी पी सिंह ने बताया कि नेत्र विभाग लगभग 60 लोगों का आवेदन आया है जिसमें उन सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हर सुविधा दी जाएगी और अच्छे से अच्छा ऑपरेशन किया जाएगा बहुत समय से कई समाजसेवियों ने इस मुद्दे को हमेशा उठाया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक व शिशु रोग विशेषज्ञ ना रहने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था आने वाले समय में उसे भी दूर कर लिया जाएगा अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है रेबीज के इंजेक्शन भी उपलब्ध है नगर के संभ्रांत लोगों ने अधीक्षक की तारीफ करते हुए बताया कि लोगों के प्रति सरकारी अस्पताल में जाने का विश्वास बढ़ा है पहले लोग सरकारी अस्पताल में ना जाकर प्राइवेट नर्सिंग होम से अपना इलाज करते थे पर अब ऐसा नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular