उतरौला पुलिस टीम द्वारा दुकान का ताला तोड़कर करीब तीन कुन्तल मुर्गे चोरी करने वालें 03 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता
उतरौला( बलरामपुर)

प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में01.12.2024 को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम के उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र मय टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2024 धारा 305(A)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.नईम शाह पुत्र वसीम शाह निवासी अधियारी बाग (कब्रिस्तान के पास) थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर 2.जावेद पुत्र रोज अली निवासी अधियारीबाग थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर 3.दिलशाद अली पुत्र सरवर अली निवासी ग्राम महुआधानी थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया
थाना कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2024 धारा 305(A)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 वादी श्री सोनू पुत्र रमजान निवासी मोहल्ला गांधीनगर बड़ी मस्जिद के पीछे थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर के मुर्गे का दुकान का ताला तोड़कर करीब तीन कुन्तल मुर्गे अज्ञात चोर द्वारा चुरा कर वाहन संख्या UP43T7825 विरुद्ध पंजीकृत हुआ ,वाहन संख्या की मदद से प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1.नईम शाह पुत्र वसीम शाह निवासी अधियारी बाग (कब्रिस्तान के पास) थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर 2.जावेद पुत्र रोज अली निवासी अधियारीबाग थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर 3.दिलशाद अली पुत्र सरवर अली निवासी ग्राम महुआधानी थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को चेकिंग के दौरान रोका गया पूछताछ की गयी पूर्ण विश्वास होने पर कि ये मुल्जिम मुकदमे से सम्बन्धित है, मय मुर्गों के साथ गिरफ्तारी किये गए। माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढोत्तरी कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

error: Content is protected !!