उतरौला नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चेयरमैन ने भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। उतरौला नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता नगर के मोहल्ला सुभाष नगर, आर्य नगर, गांधीनगर व पटेल नगर का भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर सफाई नायक और सफाई कर्मी को फटकार लगाई। वहीं मौके पर मौजूद सफाई लिपिक मोहसिन खान व अमित कुमार को नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। ठीक तरीके से कार्य नहीं करने वाले सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। लोगों से बात कर सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया।
बता दें कि नगर के 25 वार्डों में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। नगर में ठीक तरीके से साफ-सफाई नहीं होने से वार्डवासी काफी परेशान हैं। नगर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चेयरमैन सविता गुप्ता ने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी धार्मिक स्थलों एवं सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए। जो सफाईकर्मी ठीक तरीके से कार्य नहीं करता है तो उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई करें। सभासद दुर्गा प्रसाद, राजेंद्र सैनी, शुभम चौरसिया, विष्णु गुप्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!