उतरौला के छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पालिटेक्निक में सेमेस्टर परीक्षा व बैक पेपर परीक्षा सुचारू रूप से करायी
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । उतरौला के महुआधनी में स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पालिटेक्निक में विषयवार सेमेस्टर परीक्षा व बैक पेपर परीक्षा सुचारू रूप से करायी जा रही हैं।
परीक्षा को सकुशल निर्विघ्न एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य रईस अहमद ने बताया कि परीक्षा प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ के निर्देशानुसार मजिस्ट्रेट की निगरानी में सुचारू रूप से संपन्न कराई जा रही है। 16 जनवरी से शुरू हुई परीक्षा 14 फरवरी को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से लखनऊ स्थित मुख्यालय से की जा रही है।
कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग और अप्लाइड मैथ, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। साथ ही 475 छात्र छात्राएं डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और विशिष्ट बैच के 116 छात्र-छात्राएं डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महुआधनी का संचालन व शिक्षण कार्य पिछले एक नवंबर से प्रारंभ हो चुका है।
प्रवक्ता अजय प्रताप मौर्या, मोहम्मद शादाब सिद्दीको, मोहित कुमार, अंकिता तिवारी, ध्रुव कुमार सहित संस्था के दर्जनों स्टाफ परीक्षा सम्पन्न कराने में अपना योगदान दे रहे हैं।