Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउज्ववला योजना से आई अग्नि दुर्घटनाओं में कमी- पी एन पाठक

उज्ववला योजना से आई अग्नि दुर्घटनाओं में कमी- पी एन पाठक

-उज्ज्वला व मई दिवस पर लाभार्थियों को मिला गैस कनेक्शन व दुर्घटना बीमा

कुशीनगर (हि. स.)। कुशीनगर के कसया तहसील सभागार में रविवार को उज्ज्वला दिवस व मई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के साथ सिलेंडर व चूल्हे वितरित किये गए। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के तहत 22 लोगों को 1.23 लाख रुपये मुआवजा दिया गया। सांसद विजय दुबे व विधायक पी एन पाठक ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को सहायता प्रदान की।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज ही के दिन उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच की थी। गरीब को धुंए से मुक्ति दिलाकर उसके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मोदी जी के प्रयोग की पूरी दुनिया में सराहना हुई।

केंद्र व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों की भलाई के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

विधायक पी एन पाठक ने कहा कि उज्ज्वल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटनाओं में कमी आई। अप्रैल व मई जून के महीने में आग से भोजन बनाते वक्त आग लगने से व्यापक जन धन की हानि होती थी। धुंआ बन्द होने से प्रदूषण कम हुआ पर्यावरण में सुधार हुआ और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ। इस एक योजना से देश को बहुत फायदे हुआ। यह सिर्फ व सिर्फ भाजपा की जनकल्याणकारी सोच रखने वाली सरकार में ही सम्भव है। अध्यक्षता करते एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने सांसद व विधायक का स्वागत किया और कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला। संचालन लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने किया।

गोपाल

RELATED ARTICLES

Most Popular