ई-रिक्शा पलटने से बच्चे की दबकर हुई मौत
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में सोमवार को घर के पास खड़े ई-रिक्शा में सात वर्षीय मासूम बच्चा खेल रहा था। इस दौरान अचानक ई-रिक्शा स्टार्ट होकर चलने लगा। दहशत में आए मासूम बच्चा ई-रिक्शा से कूद गया और नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के निवासी सुरेश तिवारी का सात वर्षीय पुत्र कृष्णा तिवारी आज पड़ोसी के खड़े ई-रिक्शा में खेल रहा था। रिक्शा में चाॅबी लगा होने के कारण अचानक ई-रिक्शा चलने लगा। ई-रिक्शे के तेज चलने से घबराकर कृष्णा नीचे कूद गया। इस दौरान अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया और कृष्णा उसके नीचे दब गया। यह देख आस-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उस मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को घटना की सूचना दिये बगैर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। अचानक हुए हादसे में बच्चे की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है।
देवेन्द्र/मोहित