ईवी उपयोग पोर्टल को कई खूबियों से लैस करेगी योगी सरकार, स्वच्छ ऊर्जा को देगी बढ़ावा

– उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुरू की प्रक्रिया

– एक वर्ष के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एजेंसी को सौंपा जाएगा कार्यभार

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के विजन के साथ कार्य कर रही योगी सरकार प्रदेश को प्रगति की नई गति प्रदान कर रही है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) के प्रयोग एवं विनिर्माण को प्रश्रय दे रही योगी सरकार अब ईवी उपयोग पोर्टल को कई खूबियों से लैस करने पर फोकस कर रही है।

सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार ईवी उपयोग पोर्टल को क्लाउड सर्वर पर होस्ट करने और इनवेस्ट यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट से इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस प्रक्रिया को प्रारंभ करते हुए एक वर्ष के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एजेंसी को कार्यभार सौंपे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्लाउड सर्वर एक पूल बेस्ड सेंट्रलाइज्ड सर्वर प्रोवाइडर है जिसे एक नेटवर्क (आमतौर पर इंटरनेट) पर होस्ट और वितरित किया जाता है। इसकी कई विशेषताओं में से एक खास विशेषता यह भी है कि इस प्रक्रिया को लागू करने के बाद इस सर्वर नेटवर्क को कई उपयोगकर्ताओं द्वारा मांग के अनुसार एक्सेस किया जा सकेगा।

इनवेस्ट यूपी की वेबसाइट के साथ इंटीग्रेट होने के साथ ही यूपीडेस्को द्वारा ईवी उपयोग पोर्टल को क्लाउड सर्वर पर होस्ट करने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए एक वर्ष के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एजेंसी को कार्यभार सौंपा जाएगा। इस क्लाउड सर्वर व इंटीग्रेशन प्रक्रिया को मेइटी इंपैनेल्ड सर्विस प्रोवाइडर द्वारा अंजाम दिया जाएगा। यह क्लाउड 4 कोर, 32 जीबी रैम युक्त, 50 जीबी एसएसडी, विंडो सर्वर 2019, 1 स्टैटिक आईपी एवं एक टीबी बैंडविड्थ तथा टेक्निकल सपोर्ट युक्त 12 यूनिट्स के जरिए किया जाएगा। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एजेंसी इस इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित एवं संचालित करने के साथ एक वर्ष की अवधि में मेंटेनेंस समेत तमाम तकनीकी प्रक्रियाओं को भी पूर्ण करेगी।

कमलेश्वर शरण/दीपक/पवन

error: Content is protected !!