ईंट भट्टा परिसर में पेड़ से लटके मिले किशोरियों के शव, तीन संदिग्ध गिरफ्तार
कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में एलआईसी भट्टा ग्राम बरौल के पास दो किशोरियों का शव बेर के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटके मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करा रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि मूल रूप से हमीरपुर जनपद के खैरा का डेरा गांव निवासी राजेश और राम प्रकाश का परिवार घाटमपुर क्षेत्र के बरौल गांव स्थित एलआईसी भट्टा परिसर में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। दोनों के बच्चे भी भट्टे पर ईंट ढोने का काम करते हैं। राजेश की 16 वर्षीय बेटी प्रीती और राम प्रकाश की 14 वर्षीय बेटी अंजली भी वहीं मजदूरी करती थीं। लेकिन बुधवार की रात दोनों के शव गेहूं के खेत में स्थित एक बेर के पेड़ में दुप्पटे के सहारे लटकते मिले। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। इस संबंध में परिवार से भी पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने जो भी आरोप लगाया तथा दी गई तहरीर के मुताबिक इस संबंध में गुरुवार भोर में 376 डी, 306 एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों गिरफ्तार भी किया है और पूछताछ कर रही है।
दो किशोरियों की मौत मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंद्र ने घाटमपुर के एलआईसी भट्टा ग्राम बरौली के पास घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं परिजनों से वार्ता कर जानकारी की। पुलिस दोनों किशोरी की मौत प्रकरण की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
राम बहादुर/मोहित