इस वर्ष एक और वर्ल्ड कप जीत सकती है भारतीय टीम!
भारत में 2025 में आयोजित किया जाएगा महिला वनडे विश्वकप
खेल डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई में अजेय रहते हुए भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर एक साल के भीतर दूसरा आईसीसी खिताब जीता, जबकि कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2025 की अपनी-अपनी टीमों के लिए तैयारियों में जुट गए हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ी जून-जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर रहेंगे, जहां उन्हें मेजबान क्रिकेट टीम से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं।
ऐसे में अब अहम सवाल यह उठता है कि भारतीय टीम 2025 में किस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलेगी। दरअसल, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को अब आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंतजार करना होगा। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अब अगला आइसीसी टू20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगी, जहां उसे अपने खिताब का बचाव करना होगा, जो कि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालाकि इससे पहले इसी वर्ष (2025) भारत को अपनी सरजमीं पर एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा, जो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेली जाएगी। यह चौथी बार होगा जब भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारत इससे पहले 1978, 1997 और 2013 में आइसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी कर चुका है।
यह भी पढें : मार्क कार्नी ने सम्हाली कनाडाई PM की कुर्सी
भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका
आईसीसी की ओर से महिला वनडे विश्व कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। आगामी कुछ महीनों में शेड्यूल जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के अब तक कुल 12 संस्करण आयोजित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक सात बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया है, जबकि इंग्लैंड चार बार और न्यूजीलैंड ने एक बार चैंपियन बनी है। वहीं आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम दो बार और वेस्टइंडीज एक बार पहुंची है, लेकिन खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास घरेलू सरजमीं पर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढें : इराक में मारा गया ISIS चीफ अबू खादिजा
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com