पंडित अतुल शास्त्री
गुरुवार सात अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है, जो माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का समय होता है। ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार, शारदीय नवरात्रि इस साल गुरुवार से प्रारंभ होकर गुरुवार को पूर्ण होगी। एक तिथि क्षय होने से इस बार नवरात्रि आठ दिन की रहेगी, जिसके कारण इस बार गुरु का विशेष योग बन रहा है। सात अक्टूबर गुरुवार को आश्विन शुक्ल पक्ष एकम से प्रारंभ होकर दुर्गा महानवमीं 14 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं 15 अक्टूबर दशहरा मनाया जाएगा।
शारदीय नवरात्रि के शुभ मुहूर्त :
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के दौरान तुला राशि का चंद्रमा, चित्रा नक्षत्र, करण किस्तुन रहेगा। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। घट स्थापना के लिए आपके पास सात तरह के अनाज, मिट्टी का बर्तन, मिट्टी, कलश, गंगाजल, आम या अशोक के पत्ते, सुपारी, नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र और लाल पुष्प होने चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि इस बार माँ दुर्गा कैलाश से डोली में सवार होकर आएंगी भी और यहाँ से कैलाश डोली में सवार होकर ही जाएंगी भी। ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री कहते हैं, देवीभागवत पुराण के मुताबिक नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा जिस वाहन से सवार होकर धरती पर आती हैं उसे भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं के संकेत के रूप में माना जाता है। यदि नवरात्रि सोमवार या रविवार को शुरू होती है तो माँ हाथी पर सवार होकर आती हैं। यदि शनिवार या मंगलवार को नवरात्रि की शुरुआत होती है तो माँ घोड़े पर सवार होकर आती हैं। गुरुवार और शुक्रवार के दिन देवी दुर्गा डोली में बैठकर आती हैं। केवल बुधवार के दिन माँ दुर्गा नाव पर सवार हो कर आती हैं। वहीं इस साल शारदीय नवरात्रि गुरुवार से प्रारंभ हो रही हैं इसके अनुसार देवी माँ डोली में विराजकर कैलाश से धरती पर आ रही हैं। देवी भागवत पुराण के मुताबिक, डोली में आने से यह संकेत मिलते हैं कि पड़ोसी देश से अच्छे संबंध बनेंगे, आंधी-तूफान से छुटकारा मिलेगा। वहीं 15 अक्टूबर को माता डोली में बैठकर कैलाश की ओर प्रस्थान करेंगी जिसके मुताबिक आने वाले साल में भारी बारिश का संकेत मिल रहा है। वहीं इस बार दुर्गानवमी और दशहरा एक ही दिन पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार इस बार नवरात्रि में दो सौभाग्य योग, एक वैधृति योग और पांच रवियोग बन रहे हैं, जिसके कारण इस नवरात्रि के पूरे नौ दिन शुभ कार्यों, गाड़ी, घर, फर्नीचर खरीदने के लिए शुभ रहेंगे।
नवरात्रि के दिन पड़ने वाले योग इस प्रकार हैं :
7 अक्टूबर 2021, गुरुवार, माँ शैलपुत्री, वैधृति योग
8 अक्टूबर 2021, शुक्रवार, माँ ब्रह्मचारिणी, रवि योग
9 अक्टूबर 2021, शनिवार, माँ चंद्रघंटा, रवि योग
10 अक्टूबर 2021, रविवार, माँ कुष्मांडा, सौभाग्य और रवि योग
11 अक्टूबर 2021, सोमवार, माँ स्कंदमाता, रवि और सौभाग्य योग
12 अक्टूबर 2021, मंगलवार, माँ कात्यायनी, शोभन और रवि योग
13 अक्टूबर 2021, बुधवार, माँ कालरात्रि, सुकर्मा योग
14 अक्टूबर 2021, गुरुवार, माँ महागौरी, रवि योग
15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार, माँ सिद्धिदात्री, रवि योग
यह भी पढ़ें : जानें कब शुरू होगी नवरात्रि, क्या है पूजा विधान?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
