इविवि की घटना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

प्रयागराज(हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों पर चीफ प्रॉक्टर द्वारा किये गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें घटना की जांच कराकर लाठीचार्ज में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाईं सहित छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग उठाई है।

इस अवसर पर सपा नेताओं ने चार सूत्रीय ज्ञापन में विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन छात्रों को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। जो विश्वविद्यालय प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है। छात्रों की जायज मांगों को पूरी करने की बजाय उन पर निलम्बन की कार्रवाई की जाती है। 17 अक्टूबर की घटना तो बेहद निंदनीय है। इसे तानाशाही करार देते हुए सपा नेताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच कराकर चीफ प्रॉक्टर सहित अन्य दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। साथ ही छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने एवं किसी भी तरह की पुलीसिया उत्पीड़न रोकने के साथ ही विश्वविद्यालय में पठन पाठन के माहौल बनाने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में अनिल यादव जिलाध्यक्ष गंगापार पप्पूलाल निषाद जिलाध्यक्ष यमुनापार, रविन्द्र यादव महानगर महासचिव, राम अवध पाल, रविन्द्र यादव प्रदेश सचिव, खिन्नी लाल पासी, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, सुशील यादव, विनोद गौतम, राधेश्याम भास्कर, सत्यम, मानसिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

विद्या कान्त/पदुम नारायण

error: Content is protected !!