Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशइविवि : आन्दोलनरत छात्रों से उपद्रव के कारण बैठक स्थगित

इविवि : आन्दोलनरत छात्रों से उपद्रव के कारण बैठक स्थगित

-इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी छात्रों का भी जमावड़ा

प्रयागराज (हि.स.)। फीस वृद्धि के सम्बन्ध में चल रहे आंदोलन को ध्यान में रखते हुए बीते बुधवार को कुलपति ने समिति गठित की थी। कहा गया था कि जो विश्वविद्यालय के छात्र होंगे, उन्हीं से वार्ता की जायेगी। गुरूवार को 15 छात्रों में से आठ छात्र वार्ता करने के लिए आए। लेकिन इस बीच करीब सौ छात्रों की भारी भीड़ सीनेट बिल्डिंग और और सीनेट हॉल के गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे। उपद्रव होने के कारण प्रशासन के सुझाव पर मीटिंग स्थगित कर दी गयी। कैम्पस में अराजकता का माहौल व्याप्त था।

इविवि की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ जया कपूर ने बताया कि बैठक में आज उन छात्रों को भी शामिल किया गया जो प्रवेश परीक्षा में बैठे थे और उन्होंने अपना-अपना एडमिट कार्ड और स्कोर शीट प्रस्तुत किया। समिति से बातचीत के लिए 15 छात्रों के नाम दिए गए, जिसमें से 8 छात्र मिलने आये थे। लेकिन मांग की गई थी कि सभी लोगों को चाहे वे छात्र हों या न हों बैठक में शामिल किया जाये। उन्होंने शोर मचाते हुए नारेबाजी करते हुए नार्थ हॉल की ईमारत और दरवाजे तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने वहां के कुछ गमले भी तोड़े और विश्वविद्यालय के गॉर्डों के साथ बदतमीजी की। सीनेट हॉल और पूरे परिसर में बेहद अफरा-तफरी का एवं अराजकता का माहौल बना रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट था कि ऐसे उपद्रवी माहौल में मीटिंग संभव नहीं है। उन्होंने प्रॉक्टोरियल समिति के सदस्यों से अभद्र व्यवहार किया।

उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद चीफ प्रॉक्टर और अन्य प्रोक्टोरियल बोर्ड सदस्यों का डी एस डब्लू कार्यालय पर काफी देर तक घेराव कर उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनको मारने की धमकी दी। नारेबाजी के बीच सभी को बैठक में शामिल होने की मांग की जाती रही। स्थिति गंभीर होने के कारण चीफ प्रॉक्टर को वहां से हटाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

कुलपति ने कुलसचिव, डी एस डब्लू, प्रॉक्टर एवं वरिष्ठ शिक्षकों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर छात्रों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन के सहयोग से वैध छात्रों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया था, जिसमें अखिलेश यादव, भानु, मनीष, सुधीर यादव, आशुतोष पटेल, नवनीत यादव, अभिषेक, अमित पाण्डेय, विजयकांत यादव, अशफाक, संदीप वर्मा, विनोद पटेल, शिवम् सिंह, आलोक त्रिपाठी व एक अन्य छात्र रहा।

विद्या कान्त

RELATED ARTICLES

Most Popular