इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन में चिप व रिमोट से घटतौली करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन में चिप व रिमोट से घटतौली करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लखनऊ के नगराम और एक को बाराबंकी के लोनी कटरा ​से दबोचा है। 
एसटीएफ के एसएसपी ने शनिवार को यह बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन में चिप लगाकर रिमोट से प्रति किलो ग्राम पर 100 ग्राम की घटतौली की जा रही थी। अपराधी लखनऊ सहित आसपास के जिलों के बड़े गल्ला व्यापारी के संपर्क में थे। इसके बाद एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में टीम बनाकर इनकी धरपकड़ के लिए लगाया गया। एसटीएफ ने लोनीकटरा कोतवाल अशोक यादव संपर्क साधा। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर में स्थानीय पुलिस एसटीएफ को मिली। बैजनाथ किसान इंटर कॉलेज के पास टीम ने मुख्य आरोपित दिनेश उपाध्याय को धर दबोचा। आरोपित दिनेश ही इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन में चिप लगाता था और इस चिप को कंट्रोल करने वाला रिमोट अशफाक निवासी माधव कंप्लीट आलमबाग लखनऊ बनाता हैं। यह लोग इसके लिए नवल पांडे निवासी पकरी का पुल नियर आलमबाग लखनऊ से उपकरण खरीदते थे। 
एसटीएफ ने तीन अभियुक्तों को पकड़ने के बाद इनके पास से कूट रचित डिवाइस, दो रिमोट, दो इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और दिनेश के पास से अन्य उपकरण और मरम्मत का सामान बरामद किया है। 
पूछताछ में दिनेश उपाध्याय ने बताया कि वह कई जिलों के बड़े गल्ला व्यापारियों के लिए काम करता था। मशीनों में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) लगाकर प्रति किलोग्राम लगभग 100 ग्राम की घटतौली की जा रही थी। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पीसीबी में ही इस प्रकार प्रोग्राम किया गया था कि जिससे उसको मनमाने तरीके से नियंत्रित करके घटतौली की जा सके।
एसटीएफ के एसआई शिवनेत्र सिंह की ओर से पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। मुख्यरोपित दिनेश उपाध्याय, अशफाक, नवल पांडे यह तीनों लखनऊ के हैं। जबकि शमशुल हसन व मो. लल्लन गौरव उस्मानपुर के रहने वाले है जो कि फरार है। 

error: Content is protected !!