इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग
बरेली(हि.स.) । बरेली के भमोरा में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग लगने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
थाना भमोरा के कैमुआ गांव निवासी आबिद की मेन मार्केट में आबिद इलेक्ट्रॉनिक ज्वेलर्स व बर्तन स्टोर से शोरूम है ।गुरुवार सुबह के वक़्त गांव की मेन मार्केट में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे शोरूम में रखे लाखों रुपए के फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, पंखे, आदि सामान जलकर राख हो गया। दुकान से आग की लपटें व धुंआ उठता देख स्थानीय लोगों ने शोरूम मालिक को सूचना दी। शोरूम मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग भड़क गईं। जब तक फायर ब्रिगेड आई, आग लपटों में तब्दील हो गई थी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
शोरूम के मलिक आबिद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। आग से लगभग 20लाख रुपए का नुकसान बताया। जिसमें बीस फ्रिज, पंद्रह वाशिंग मशीन, बीस कूलर, तीस गद्दे, पचास तकिया पांच अलमारी, पांच फोल्डिंग, बीस फर्राटा पंखा, पांच एलईडी टीवी, तीन पेटी हगीस,प्लास्टिक के बर्तन,जलकर राख हो गए। फिलहाल शोरूम का कोई बीमा नहीं किया गया था।
देश दीपक गंगवार/सियाराम