इराक में मारा गया ISIS चीफ अबू खादिजा
इराकी पीएम ने कहा-आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत
इंटरनेशनल डेस्क
बगदाद। इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का प्रमुख अब्दुल्ला माकी मुसलेह अल-रिफाई, जिसे अबू खादिजा के नाम से जाना जाता था, इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अबू खादिजा दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था और उसकी मौत आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत है। इराकी सुरक्षा बलों ने अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के साथ मिलकर गुप्त अभियान चलाया, जिसमें अबू खादिजा को मार गिराया गया। हालांकि, अभी तक इस ऑपरेशन के स्थान और तरीकों की पूरी जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढें : पाक आर्मी के दावे को BLA ने कहा झूठा
आईएसआईएस, जिसे दाएश भी कहा जाता है, पिछले कुछ वर्षों से कमजोर पड़ा है, लेकिन अब भी इराक और सीरिया में इसके स्लीपर सेल सक्रिय हैं। इराकी सेना और अमेरिकी गठबंधन फिलहाल आईएसआईएस के बचे-खुचे आतंकियों को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। अब्दुल्ला माकी मुसलेह अल-रिफाई उर्फ अबू खादिजा इराक में आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का प्रमुख संचालक था। उस कई बम धमाकों और तमाम हमलों की साजिशों का मास्टरमाइंड माना जाता था। उसने इराक में कई निर्दोष लोगों और सुरक्षा बलों पर हमले कराए थे। इराकी अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत बताया है और कहा है कि आईएसआईएस के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा। वहीं अबू खादिजा की मौत के बाद आईएसआईएस को इराक में एक और बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढें : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन जासूसी में गिरफ्तार
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com