इराक ने विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
बगदाद (हि.स.)। इराक ने पड़ोसी देशों में कोरोना के तेजी से फैलने के कारण विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
स्वास्थ्य मंत्री हसन अल तमीमी ने पत्रकारों को बताया कि स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गठित उच्च स्तर की समिति ने निर्णय लिया है कि आने वाले दिनों में राजनयिक मिशन को छोड़कर अन्य विदेशियों को इराक में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी देशों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी इराकी प्रांतों के स्वास्थ्य संस्थानों के सहयोग से एक योजना तैयार की है। उन्हें उम्मीद है कि अरबाइन के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा नहीं होगा।
इराक में कोरोना संक्रमण के कुल 319,035 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 8,555 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। साथ ही 253,591 लोग ठीक भी हो गए हैं। इराक में फरवरी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए गए थे।