Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयइराक के बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला, तीन रॉकेटों को किया...

इराक के बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला, तीन रॉकेटों को किया विफल

बगदाद (हि.स.)। इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर करीब तीन रॉकेटों से हमला किया गया। हालांकि इन तीनों रॉकेटों को विफल कर दिया गया है। यह जानकारी इराक के दो सुरक्षा अधिकारियों ने दी। यह इलाका राजनयिक मिशन के साथ ही इराक सरकार के लिए भी अहम है। सुरक्षा अधिकारी के अनुसार दो मिसाइल अमेरिकी दूतावास के परिसर में गिरे। एक अन्य मिसाइल से पास ही स्थित स्कूल पर हमला हुआ। अधिकारी ने यह जानकारी बिना नाम बताए दी है।

पिछले माह ही इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जंग में इराकी सैनिकों को सहायता पहुंचाने वाले अमेरिकी सैनिकों का मिशन खत्म हुआ है। इस क्रम में करीब 2500 सैनिकों को अभी वहीं रहना होगा ताकि इराकी सेना को मदद मिल सके। पिछले माह एक इंटरव्यू के दौरान मिडल इस्ट के लिए अमेरिका के शीर्ष कमांडर फ्रैंक मैककेंजी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अमेरिका और इराकी सैनिकों पर इरान समर्थित आतंकियों द्वारा और हमले हो सकते हैं, क्योंकि वे अमेरिकी सैनिकों को बाहर करना चाहते हैं।

अजीत तिवारी

RELATED ARTICLES

Most Popular