इमरान हाशमी की सीरीज ‘शोटाइम’ का ट्रेलर जारी
इमरान हाशमी के लेटेस्ट प्रोजेक्ट शोटाइम का लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिससे मनोरंजन उद्योग में उत्साह है। टाइगर-3 की सफलता के बाद शोटाइम एक्टर के लिए सबसे प्रतीक्षित प्रोजेक्ट में से एक बनकर उभरा है, जिससे फैंस को आने वाले समय की एक झलक का बेसब्री से इंतजार है।
इससे पहले बुधवार को इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शोटाइम का ऑफिशियल ट्रेलर शेयर किया, जिसमें दर्शकों को आगामी सीरीज़ का प्रीव्यू पेश किया गया। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ-साथ मौनी रॉय, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन जैसे प्रतिभाशाली सितारें इसमें काम करेंगे। इस प्रोजेक्ट में हाशमी का नया वेंचर एक बेहतरीन कहानी प्रदर्शन करेगी। हाशमी आगामी तेलुगु और हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म ‘ओजी’, तेलुगु स्पाई थ्रिलर, ‘गुडाचारी-2’ और ‘ऐ मेरे वतन’ में एक्सटेंडेड कैमिया में दिखाई देंगे।
लोकेश चंद्रा/सुनील