इटियाथोक सीएचसी में कोविड वार्ड का क्षेत्रीय विधायक विनय द्विवेदी ने किया शुभारम्भ
प्रदीप पांडेय
गोंडा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक के प्रांगण में कोविड वार्ड का क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को पहुंचकर फीता काटकर औपचारिक शुभारम्भ किया। इस दौरान सीएमओ सहित सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शैलेन्द्र सिंह व अन्य तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।
आपको बता दे कि जिलेभर में हर तरफ कोरोना का कहर जारी है और लोग चिंतित व परेशान है। कोविड संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव में जनप्रतिनिधि भी आगे आकर सहयोग कर रहे है। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने मदद को हाथ बढाया है और यहां आक्सीजन प्लांट के लिए अपने क्षेत्र विकास निधि से 50 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की है। गुरुवार को यहां सीएचसी इटियाथोक में 4 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर पहुंचे और 30 बेड का कोविड 19 लेवल वन हॉस्पिटल 13 मई से चालू किया गया। क्षेत्रीय विधायक ने यहां पहुंचकर फीता काटकर इसका औपचारिक शुभारम्भ किया। विधायक ने क्षेत्र की जनता सहित मौके पर उपस्थित लोगों से अपील किया कि सभी लोग कोरोना नियमो का पालन करे और इसके बचाव में टीका लगवाए तथा लक्षण दिखने पर फौरन जांच व इलाज शुरू करे। मौके पर विधायक सहित सीएमओ गोंडा, सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, एचईओ पीके पाड़ेय, बीडीओ पन्नालाल, बीसीपीएम अमरेंद्र सिंह, सत्यब्रत ओझा, पंकज कुमार, अवधेश तिवारी, प्रदीप चौधरी, नाथूराम शर्मा, खंड प्रेरक राम जन्म वर्मा, राजेश दुबे, अनिल शर्मा आदि अनेक लोग मौजूद रहे।